धोनी बना रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेम प्लान

0

अफ्रीकी सरज़मीं पर यंगिस्तान का लहरा रहा है विजयी फताका और क्रिकेट के मैदान पर अगली चुनौती का सामना करने के लिए टीम के पास लगभग दो महीने का वक़्त है। लेकिन कप्तान धोनी अभी भी चैन से नहीं बैठे हैं। वो तो लगे हैं होम सीरीज़ में कंगारुओं का सफ़ाया करने का प्लान बनाने में।टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल ले रहे हैं छुट्टियों के मज़े लेकिन आराम के द… धोनी बना रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेम प्लान

अफ्रीकी सरज़मीं पर यंगिस्तान का लहरा रहा है विजयी फताका और क्रिकेट के मैदान पर अगली चुनौती का सामना करने के लिए टीम के पास लगभग दो महीने का वक़्त है। लेकिन कप्तान धोनी अभी भी चैन से नहीं बैठे हैं। वो तो लगे हैं होम सीरीज़ में कंगारुओं का सफ़ाया करने का प्लान बनाने में।टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल ले रहे हैं छुट्टियों के मज़े लेकिन आराम के दिनों में भी धोनी के दिमाग में छाया है मिशन ऑस्ट्रेलिया। दरअसल पिछले साल पहले टेस्ट और फिर सीबी सीरीज़ में कंगारुओं के हाथों मिली हार की टीस माही को आज भी सता रही है इसी लिए तो आराम के दिनों में भी धोनी बना रहे हैं कंगारूओं को धूल चटाने का प्लान।दरअसल टीम इंडिया को खेलनी है अक्तूबर नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 7 मैचों की वन-डे सीरीज। हाल में टेस्ट में कंगारूओं का 4-0 से सफाया करके पिछले साल डाउन अंडर में मिले क्लीन स्वीप का बदला पूरा करने के बाद अब धोनी हैं तैयार वन-डे में भी ऑस्ट्रेलिया को मटियामेट करने के लिए और इस बार हार के पुराने इतिहास को बदलने के लिए माही कर रहे हैं पूरी तैयारी।कंगारुओं के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा 10 अक्टूबर को इकलौते टी-20 मुक़ाबले से शुरू होगी। इसके बाद धोनी के सेना ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 7 वनडे मुक़ाबले खेलेगी। माही के दिमाग में मिशन ऑस्ट्रेलिया किस कदर छाया है अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर नवंबर में पड़ने वाली ड्यू फैकटर को कैसे काउंटर करना है इस पर भी माही बना रहे हैं अचूक प्लान।तो माही कंगारूओं को कुचलने के लिए धोनी गेम प्लान भी तैयार कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जिस तरह से कामयाबी के झंडे गाड़ती आई है।  उससे तो बस यही लगता है कि इस बार कंगारुओं का होगा काम तमाम और पिछले साल सीबी सीरीज़ में मिली हार का बदला इस बार होगा पूरा।