चेन्नई: सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंची आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन ने कहा है कि मौजूदा सीरीज में खिलाड़ी मैदान पर अपनी खेल भावना का परिचय देंगे और पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति करने से बचेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम बंगलादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद शनिवार शाम चेन्नई पहुंची। आस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पांच वनडे और तीन ट््वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे 17 सितम्बर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्मिथ ने रविवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि हम बेहतर खेल भावना के साथ खेलेंगे। भारत के खिलाफ मुकाबला सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन इन चुनौतियों से निपटने को लेकर हम उत्साहित हैं। 2013 में जब टीम यहां वनडे सीरीज खेलने आई थी तो मैं उस टीम का हिस्सा नहीं था। लेकिन यहां की सपाट विकटों पर बड़े स्कोर बने थे। आस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ष फरवरी-मार्च में जब स्मिथ की अगुवाई में टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी तो उस समय काफी विवाद हुआ था।
कप्तान विराट कोहली ने तो यहां तक कह डाला था कि आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी उनके दोस्त नहीं है। भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उस समय जो 12 खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे वही इस बार वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। ऐसे में मैदान पर फिर से छींटाकशी होने की संभावना है।