भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान टीम में शामिल हुए नए युवा बल्लेबाज करुण नायर ने तिहरा शतक जड़कर क्रिकेट के सभी दिग्गजों का दिल जीत लिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी नायर की जमकर तारीफ की। गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की बल्लेबाजी देखकर उन्हें पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद हो आई।
गांगुली ने हालांकि नायर की तुलना सहवाग करने से इनकार कर दिया और कहा कि दोनों बल्लेबाजों के खेलने का दौर बिल्कुल अलग है। गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह शानदार पारी थी। इसने मुझे सहवाग की याद दिला दी। लेकिन उनके बीच कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि सहवाग ने जब तिहरा शतक लगाया तब क्रिकेट अलग दौर में था और टीम भी अलग स्थिति में थी।
उल्लेखनीय है कि नायर ने पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 303 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट पर रिकॉर्ड 759 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड (477) पर पहली पारी के आधार पर 282 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
नायर भारतीय टीम की तरफ से तिहरा शतक जडऩे वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विरेंद्र सहवाग 2 बार तिहरा शतक जड़ चुके हैं।