पहली बार डेल स्टेन ऐसे ‘पिटे’, मिशेल मार्श ने जड़े लगातार तीन छक्के!

0

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर मिशेल मार्श ने डेल स्टेन की गेंदबाजी के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिखाया जो अब तक महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज नहीं कर सके. ये तीनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ने में माहिर हैं पर स्टेन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़ने का अनोखा कारनामा सबसे पहले मिशेल मार्श ने किया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट 187 रन था. एक बार फिर कंगारुओं पर साधारण स्कोर का खतरा मंडराने लगा.

47वें ओवर में ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने मैच का रुख ही बदल डाला. यह ओवर डेल स्टेन डाल रहे थे. स्टेन की करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब उनके खिलाफ किसी बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़े. दो छक्के तो इतने लंबे थे कि अंपायर को नई गेंद मंगवानी पड़ी.

मार्श ने अपनी पारी के आखिरी 24 गेंदों में धुआंधर 64 रन बनाए. वहीं आखिरी पांच ओवर में 70 रन के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 287 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक तो जड़ा पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. साउथ अफ्रीका यह मैच 62 रनों से हार गया.