पहली बार भिड़ेंगी मुंबई और हैदराबाद

0

आईपीएल के पहले मुकाबले में पहली बार आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद की टीमें। मुंबई की टीम की नज़रें जहां लगातार चौथी जीत हासिल करके टॉप टू में पहुंचने की है तो वहीं हैदराबाद की निगाहें सीज़न सिक्स की छठी जीत पर है। मुकाबला हैदराबाद में आज शाम 4 बजे से होगा। टॉप फोर में बने रहने के लिए होगा इन दोनो टीमों के बीच घमासान।जीत के चौके पर मुंबई की नज़… पहली बार भिड़ेंगी मुंबई और हैदराबाद

आईपीएल के पहले मुकाबले में पहली बार आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद की टीमें। मुंबई की टीम की नज़रें जहां लगातार चौथी जीत हासिल करके टॉप टू में पहुंचने की है तो वहीं हैदराबाद की निगाहें सीज़न सिक्स की छठी जीत पर है। मुकाबला हैदराबाद में आज शाम 4 बजे से होगा। टॉप फोर में बने रहने के लिए होगा इन दोनो टीमों के बीच घमासान।जीत के चौके पर मुंबई की नज़रमुंबई की टीम 9 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है और आज की जीत इंडियंस को टॉप टू में एंट्री दिला देगी। रोहित की कप्तानी में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद टीम की नज़रें अब जीत का चौका लगाने पर हैं। खुद रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है और कार्तिक भी अच्छी फॉर्म में हैं। कार्तिक और रोहित के नाम इस सीज़न में तीन-तीन सौ से ज्यादा रन है। साथ ही कैरेबियाई ऑलराउंडर्स पोलार्ड और स्मिथ ने भी अब तक कमाल की बल्लेबाज़ की है। मलिंगा और जॉनसन गेंदबाज़ी में नई गेंद से गदर मचा रहे हैं तो वहीं टीम के लिए सबसे अच्छी बात है भज्जी का फॉर्म में लौटना। सीज़न सिक्स में 11 विकेट लेने वाले भज्जी ने पिछले दो मुकाबलों में 5 शिकार किए हैं जबकि ओझा के नाम सीज़न सिक्स में 9 विकेट हैं। कुल मिलाकर मुंबई की टीम आईपीएल में अब सबसे मजबूत टीम नज़र आती है लेकिन मास्टर की फॉर्म में लौटने का अब भी इंतज़ार है।सनराइज़र्स लगाएंगे जीत का सिक्सर!9 मुकाबलों में 5 जीत हासिल करके हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस में मज़बूती से बनी हुई है। शिखर धवन की वापसी और डैरेन सैमी की एंट्री से टीम की बल्लेबाज़ी मजबूत हो गई है। पिछले मैच में कप्तान के तौर पर वापिस लौटने वाले संगाकारा की फॉर्म में वापसी नहीं हुई है। संगाकारा के नाम 6 मैच में सिर्फ 88 रन हैं लेकिन टीम का गेंदबाज़ी अटैक कमाल का प्रदर्शन कर रहा है।डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा की तिकड़ी पूरे रंग में है लेकिन अब तक सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है युवा लेग स्पिनर करन शर्मा ने करन ने 5 मुकाबलों में लगभग साढे 5 की इकॉनमी के साथ 4 शिकार किए हैं। हैदराबाद में होने वाली यह टक्कर दिलचस्प हो सकती है अगर हैदराबाद के बल्लेबाज़ मुंबई के खिलाफ रंग में लौट आए।