बीसीसीआई बड़े टूर्नामेंटों में जीत हासिल करने पर अपने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर देती है लेकिन पिछले हफ्ते पाकिस्‍तान जैसी टीम को हराने वाली जूनियर टीम को एक पैसा नहीं दिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शारजाह में हराकर अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए अभी तक कोई पुरस्कार राशि की घोषणा नहीं की है।

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, सचिव संजय पटेल और संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए टीम को शुभकामना जरूर दी है।

इस बीच भारतीय सीनियर टीम के किसी सदस्य ने भी अभी तक अंडर-19 टीम को शुभकामना नहीं दी है। फाइनल में शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विजय जोल के पिता हरी जोल ने कहा, “हां, पुरस्कार राशि से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर बढ़ता। प्रोत्साहन और पुरस्कार राशि से जरूरतमंद खिलाड़ियों को मदद मिलती है।”

साथ ही हरी जोल ने कहा कि इस मैच में विजय और संजू सैमसन दोनो ही शतक जड़ने के बाद आउट हो गए। इस बारे में मैंने विजय से पूछा कि क्या शतक जड़ने के बाद वह अतिआत्मविश्वास में आकर अपना विकेट गंवा बैठे, तो उसने जवाब दिया कि हम दोनों ने ही शतक जड़ने के बाद खुलकर खेलने का फैसला किया था और इसी कारण मेरा वह एक लॉफ्टड शॉट खेलकर आउट हो गया।

By parshv