पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के घर में मंगलवार को लूट हो गई. लुटेरे उनके घर में बाथरूम की खिड़की तोड़कर घुसे. फिर इन नकाबपोश बदमाशों ने रज्जाक और उनके परिवार जनों को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया और तमाम कीमती सामान ले गए. ये वारदात लाहौर शहर की है.
अब्दुल रज्जाक को एक साल के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली थी. वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर गए थे. मगर जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें दौरा बीच में छोड़कर पिछले हफ्ते वापस आना पड़ा.और अब यह वाकया हो गया.
रज्जाक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को तड़के सुबह 5.30 बजे लुटेरे बाथरूम की खिड़की से घुसे.उन्होंने बंदूक दिखा, डरा, धमका रज्जाक समेत सभी घरवालों को बंधक बना लिया और एक कमरे में रखा लॉकर ले गए. इस लॉकर में रज्जाक का पासपोर्ट, 1 किलो से भी ज्यादा सोना और विदेशी करंसी रखी थी. लॉकर में 8 हजार अमेरिकी डॉलर और 2500 पाउंड रखे हुए थे.
लाहौर पुलिस को शक है कि लुटेरों को घर के भीतरी नक्शे और लॉकर के बारे में पहले से ही खबर थी.इस बिना पर घर में आने जाने वालों मसलन, नौकरों वगैरह से पूछताछ की जा रही है.
17 साल के क्रिकेट करियर में अब्दुल रज्जाक अब तक 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं.इस हादसे पर उन्होंने कहा कि ये पूरे परिवार के लिए एक सदमे की तरह है. मगर अब पुलिस जांच के इंतजार के अलावा और क्या कर सकते हैं.