पुणे से हारकर कोलकाता प्‍लेऑफ से बाहर

0

आईपीएल में बुधवार को पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स पुणे वॉरियर्स से सात रन से हारकर प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। हालांकि केकेआर की ओर से यूसुफ पठान ने बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत के द्वार तक नहीं पहुंचा सके।इस मैच में टॉस हारने के बाद पुणे वॉरियर्स को बल्लेबाजी का न्यौता मिला, जिसका उन्‍हें पूरा फायदा उठाया।… पुणे से हारकर कोलकाता प्‍लेऑफ से बाहर

आईपीएल में बुधवार को पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स पुणे वॉरियर्स से सात रन से हारकर प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। हालांकि केकेआर की ओर से यूसुफ पठान ने बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत के द्वार तक नहीं पहुंचा सके।इस मैच में टॉस हारने के बाद पुणे वॉरियर्स को बल्लेबाजी का न्यौता मिला, जिसका उन्‍हें पूरा फायदा उठाया। पुणे वारियर्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे (66) के अर्धशतक तथा आरोन फिंच (48) और युवराज सिंह (30) की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 170 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अब जीत और प्‍लेऑफ में बने रहने के लिए केकेआर के सामने 171 रनों का लक्ष्‍य था, जो बहुत मुश्किल नहीं था।लेकिन जीत के लिए 171 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही, टीम ने 29 रन के अंदर गौतम गंभीर (12), मानवेंदर बिस्ला (01) और जाक कैलिस (01) के तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिये। हालांकि इसके बाद पठान और रेयान टेन डोएशे (42) ने चौथे विकेट के लिये 11.1 ओवर में 98 रन की शानदार साझेदारी की जिससे जीत की उम्मीद बनी हुई थी। टेन डोएशे (30 गेंद में चार चौके और एक छक्का) इसलिये रन आउट हुए क्योंकि पठान ने दूसरे छोर पर रन के लिये दौड़ने को मना कर दिया था। केकेआर ने 12.1 ओवर में 100 रन पूरे किये, जिसके बाद पठान ने भी 32 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 50 रन बना लिये थे।युसूफ पठान केकेआर को जीत के द्वार के बेहद करीब लेकर आ गए थे। उन्‍होंने इस मैच में शानदार बल्‍लेबाजी की और 44 गेंद में आठ चौके और दो छक्‍कों की मदद से 72 रन बनाए। लेकिन उन्‍हें फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट करार दे दिया गया। पठान का आउट होना केकेआर की हार का मुख्य कारण बना।इसलिए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इसके साथ ही केकेआर आईपीएल-6 की खिताबी जंग से बाहर हो गया है।