पॉन्टिंग के इंडियंस और मैथ्यूज़ के वॉरियर्स की होगी भिडंत

0

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहले मुक़ाबले में टक्कर होगी पंटर के मुंबई इंडियंस और मैथ्यूज़ के वॉरियर्स के बीच। मुंबई का मकसद जीत के साथ प्वॉइंट टैली में टॉप पर पहुंचने का है तो वॉरियर्स जीत का मज़ा चखने के बाद नहीं चाहते अब हार का मुंह देखना। इंडियन प्रीमियर लीग में आमने-सामने होंगी महाराष्ट्र की दो टीमें। युवराज के सामने होंगे उनके भगवान सचिन ते… पॉन्टिंग के इंडियंस और मैथ्यूज़ के वॉरियर्स की होगी भिडंत

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहले मुक़ाबले में टक्कर होगी पंटर के मुंबई इंडियंस और मैथ्यूज़ के वॉरियर्स के बीच। मुंबई का मकसद जीत के साथ प्वॉइंट टैली में टॉप पर पहुंचने का है तो वॉरियर्स जीत का मज़ा चखने के बाद नहीं चाहते अब हार का मुंह देखना। इंडियन प्रीमियर लीग में आमने-सामने होंगी महाराष्ट्र की दो टीमें। युवराज के सामने होंगे उनके भगवान सचिन तेंदुलकर आईपीएल के पहले मुक़ाबले में आज पॉन्टिंग के इंडियंस और मैथ्यूज़ के वॉरियर्स की भिडंत होगी।इंडियंस जमाएंगे रंग?पंटर की सेना की मुंबई एक्सप्रेस अब तक अपने तीन में से दो मैच जीतकर तेज़ी से दौड़ रही है और अब टीम का नज़र है जीत के साथ प्वाइंट टेबल के टॉप स्लॉट पर कब्ज़ा करने की। टीम का बैटिंग अटैक अपने रंग में है। दिल्ली के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में महज़ 1 रन के स्कोर 2 विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने 209 रन ठोक डाले थे। इसी से अंदाज़ लगाया जा सकता है मुंबई के बल्लेबाज़ों के जलवे का। कार्तिक और पोलार्ड के बल्ले से तो लीग की शुरूआत से रन बरस रहे थे लेकिन अब रोहित शर्मा ने भी कर ली है फ़ॉर्म में वापसी। हालांकि मुंबई के लिए बैटिंग डिपार्टमेंट कप्तान पॉन्टिंग और सचिन की ख़राब फॉर्म परेशानी का सबब बनी हुई है। मुंबई का बैटिंग ऑर्डर मज़बूत है तो गेंदबाज़ी अटैक में भी है माद्दा, विरोधी टीम को छोटे स्कोर पर रोकने का। मलिंगा और जॉनसन नई गेंद से कहर बरपाते हैं तो भज्जी और ओझा हैं माहिर हैं फिरकी का जाल बिछाने में, साथ ही पोलार्ड की मीडयम पेस है टीम के लिए बोनस। इसके अलावा बुमराह का विकल्प भी पॉन्टिंग के पास है।जारी रहेगा वॉरियर्स का वार?आईपीएल में 11 मैचों के बाद जीत का स्वाद चखने वाली पुणे वॉरियर्स की टीम जीत की राह पर बने रहने के लिए मैदान पर जी-जान लगा देगी। सैमुअल्‍स की चोट और फिंच को मौका देने की मजबूरी ने पिछले मैच में जीत के साथ टीम का कॉंबिनेशन सेट कर दिया है। अलावा इसके पिछली बार वानखेड़े में मुंबई को मात देने वाली पुणे की टीम में युवी रॉयल्स के ख़िलाफ़ जोरदार वापसी कर चुके हैं। इतना ही नहीं एरॉन फ़िन्च की वापसी से टीम का बैटिंग ऑर्डर हो गया है स्ट्रोंग। साथ ही टीम में रोबिन उथप्पा और रॉस टेलर जैसे बल्लेबाज़ भी है जो किसी भी गेंदबाज़ की धुनाई कर सकते है। टीम का बल्लेबाज़ों में दम है तो पुणे के गेंदबाज़ भी किसी से कम नहीं हैं। पेसर भुवनेश्वर और अशोक डिंडा के पास विरोधी बल्लेबाज़ों को नई गेंद के परेशान करने की तकनीक है तो युवराज सिंह और राहुल शर्मा स्पिन के चक्कर में फंसा रहे हैं दुश्मन को। हालांकि आखिरी ओवरों में होती पिटाई से बचने का रास्ता अगर भुवी सीख लें तो पुणें मुंबई को मात देने का कारनामा कर सकती है।