आईपीएल-10 में सातवें स्थान पर चल रहे गुजरात लॉयंस को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम चोट की वजह से मौजूदा आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. गुजरात प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है. मौजूदा आईपीएल में मैक्कुलम का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया. उन्होंने 11 मैचों में 29.00 की औसत से 319 रन बनाए. जिसमें उनके दो अर्धशतक शामिल रहे. 72 उनका उच्चतम स्कोर रहा.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में मैक्कुलम के बाएं पैर की मासपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसकी वजह से अब गुजरात के बाकी बचे तीन मैचों में नहीं होंगे. इसके साथ गुजरात टीम के ही तेज गेंदबाज नाथू सिंह भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
नाथू को राजकोट में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान पीठ में खिंचाव आ गया था, नाथू उसके बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं. उधर, मैक्कुलम को तीन-चार सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है, ताकि उनकी चोट गंभीर न हो जाए.