नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के कमाल के आखिरी ओवर से मुंबई इंडियंस ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल में यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रविवार को मात्र एक रन से पराजित कर आईपीएल 10 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। मुंबई ने इस तरह तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास बना दिया और वह तीन बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फाइनल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे खेल जबरदस्त तरीके से पलट सकता था।
अंपायर ने दिया स्मिथ को नॉटआउट
दरअसल क्रीज पर धोनी और स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। 14वें ओवर की ये 5वीं बॉल क्रुणाल पंड्या ने स्मिथ को लेग साइड पर फेंकी। स्मिथ ने इस पर पैडल स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल बिना कुछ छुए सीधे कीपर पार्थिव पटेल के हाथों में चली गई। पार्थिव और क्रुणाल ने जोरदार अपील भी की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। मगर जब टीवी पर इसका रीप्ले दिखाया गया तो साफ दिख रहा था कि बॉल स्मिथ के ग्लव्स को छूती हुई गई थी। गेंद और ग्लव्स के बीच संपर्क काफी हल्का सा था इसीलिए अंपायर इसको देख नहीं पाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली और टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह आखिरी ओवर में 51 रन बनाकर आउट हो गए और पुणे ये मैच गवा बैठी।