बहुत जरूरी हो तो ही बल्लेबाजी करें विराट कोहली: गावसकर

0

पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने चोटिल विराट कोहली को जोखिम नहीं लेने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो, तभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करनी चाहिए। गावसकर ने कहा कि रांची की पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है तो भारतीयों को कोहली के योगदान के बिना ही ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रन के स्कोर के करीब पहुंचना चाहिए।

गावसकर ने कहा, ‘देखिए कोहली की चोट भले ही बहुत गंभीर नहीं हो, लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान पर आना पसंद करता है और वह अगर मैदान पर नहीं उतर रहा है तो यह चोट थोड़ी ज्यादा ही होगी। इसलिए वह पूरी तरह से आराम कर सकता है। वह अगले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो सकता है।’

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘अगर बहुत जरूरी हो तभी कोहली को बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। अगर बहुत ही जरूरी स्थिति आ जाए, जब भारतीय बल्लेबाजी क्रम अचानक चरमरा जाए, ज्यादा रन नहीं हो और यह करना सुनिश्चित हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त नहीं ले। सिर्फ तभी कोहली को बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।’