इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट ने अब वीरेंद्र सहवाग बड़ा घटका देते हुए अनुमान जाहिर किया है कि वीरू अब फिर भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे और इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ मैच खेलने के बाद दुखद रूप से उनकी क्रिकेट की फील्ड से विदाई हो जाएगी।बता दें कि सहवाग को हाल ही में एक झटका भारतीय चयनकर्ताओं ने दिया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट…
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट ने अब वीरेंद्र सहवाग बड़ा घटका देते हुए अनुमान जाहिर किया है कि वीरू अब फिर भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे और इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ मैच खेलने के बाद दुखद रूप से उनकी क्रिकेट की फील्ड से विदाई हो जाएगी।बता दें कि सहवाग को हाल ही में एक झटका भारतीय चयनकर्ताओं ने दिया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतिम दो टेस्ट मैचों की टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें चैम्पियंस ट्राफी के लिए चुने गए 30 संभावित खिलाडि़यों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया है।बायकाट ने एक क्रिकेट वेबसाइट के शो में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह (सहवाग) दोबारा खेलेगा। मुझे ऐसा इसलिए लगता है, क्योंकि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय लगा। भारतीय चयनकर्ताओं ने अब यंग खिलाडि़यों को मौका दिया है।’गौर करें कि अप्रैल 2012 के बाद से 8 टेस्ट मैचों में सहवाग 31.38 के औसत से केवल 408 रन ही बना सके हैं, जिसमें 117 रन सर्वश्रेष्ठ थे। इसी दौरान 6 वनडे मैचों में उन्होंने 30.5 के औसत से 183 रन बनाये थे और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।सहवाग पहले वनडे टीम से बाहर हुए, फिर ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम से और इसके बाद टेस्ट टीम से। इन दिनों चल रही आईपीएल में भी सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरह से अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी यह अनुमान और कयास लगा रहे हैं कि नजफगढ़ इस विस्फोटक बल्लेबाज का करियर अब खत्म होने की कगार पर है। इनमें इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट भी शामिल हैं।