रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 29वें मैच बारिश के कारण रद हो गया है। पहले धीमी फिर तेज हुई बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। अंतिम रूप से रात 11 बजे मैच रद करने की घोषणा की गई।
दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया है। इस मैच ने टूर्नमेंट में बैंगलोर की राह मुश्किल कर दी है। बैंगलोर के 8 मैचों में पांच अंक हैं। टूर्नमेंट के प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए उसे अब अपने लगभग सभी मैच जीतने होंगे। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स के 8 मैचों में 9 अंक हैं।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी। हल्की बारिश शुरू हुई तो टॉस तय समय से 10 मिनट बाद कराने का फैसला लिया गया। लेकिन फिर बारिश तेज हो गई और फिर इसके बाद टॉस भी नहीं हो सका। बैंगलोर की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है।
वहीं सनराइजर्स की टीम तीसरे स्थान पर है। बैंगलोर को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार मिली थी। कोलकाता के खिलाफ अपने पिछले मैच में बैंगलोर की टीम को बुरी हार मिली थी। ऐसे में उसकी कोशिश की थी कि वह यह मैच जीतकर एक बार फिर जीत की राह पकड़े लेकिन बरसात ने उसकी उम्मीदों को धो दिया है।