बैंगलोर ने सुपरओवर में मारी बाजी

0

झमाझम क्रिकेट में कल रात हुए धक धक मैच में दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर ने मारी बाजी। मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला जहां विराट के चैलेंजर्स पड़े जयवर्धने के डेयरडेविल्स पर भारी।चैलेंजर्स की सुपरजीतमनोरंजन के बाप के सीजन सिक्स में खेला गया एक और सांसे रोक देने वाला मुकाबला। फाइट इतनी जोरदार थी कि फैसला सुपरओवर के जरिए हुआ जहां बाजी आखिरकार विराट और उनके… बैंगलोर ने सुपरओवर में मारी बाजीझमाझम क्रिकेट में कल रात हुए धक धक मैच में दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर ने मारी बाजी। मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला जहां विराट के चैलेंजर्स पड़े जयवर्धने के डेयरडेविल्स पर भारी।चैलेंजर्स की सुपरजीतमनोरंजन के बाप के सीजन सिक्स में खेला गया एक और सांसे रोक देने वाला मुकाबला। फाइट इतनी जोरदार थी कि फैसला सुपरओवर के जरिए हुआ जहां बाजी आखिरकार विराट और उनके चैलेंजर्स के हाथ लगी।पहले ही हार की मार झेल रही दिल्ली के बल्लेबाजों के पास चुनौती थी इस मुकाबले में वो करें रनों का पहाड़ खड़ा और चैलेंजर्स के सामने रखे बड़े से बड़ा टारगेट। इसीलिए दिल्ली के हर डेयरडेविल के बल्ले से निकले रन। कप्तान जयवर्धने ने दो चौकों की मदद से बनाए 28 रन जबकि आखिरी ओवरो में केदार जाधव और इरफान पठन ने अपने शॉट्स से स्कोर पहुंचाया डेढ़ सौ पार।जाधव ने सिर्फ सोलह गेंदों में दो चौके और एक छक्के के सहारे बनाए 29 रन तो वहीं इरफान के बल्ले से निकले महज आठ गेंदों में उन्नीस रन। चैलेंजर्स की तरफ से जयदेव उनदकट ने झटके दो विकेट।बैंगलोर के सामने 153 का टारगेट153 रन के टारगेट के सामने बैंगलोर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और गेल का तूफान इस मैच में देखने को नहीं मिला लेकिन विराट और डिविलियर्स का बल्ला एक बार फिर गरजा। दोनों चैलेंजर्स ने बिखेरी चमक, कप्तान कोहली ने सात चौके और एक छक्के के साथ जड़े 65 रन। डिविलयर्स ने बनाए बत्तीस बॉल में 39 रन।लेकिन डिविलियर्स के रन आउट होने के साथ ही लग गई विकटों की झड़ी लेकिन जब तक कोहली थे क्रीज पर तब तक पक्की लग रही थी बैंगलोर की जीत लेकिन उन्नीसवें ओवर में जैसे ही यादव ने किया विराट को चलता तो मैच पहुंच गया बेहद रोमांचक मोड़ में।आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनबैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए बारह रन की दरकार थी। रवि रामपॉल और विनय कुमार को लगाना था टीम का बेड़ा पार। रामपॉल ने इरफान की पहली बॉल पर जड़ा सिक्स लेकिन इसके बाद नहीं लग सकी आखिरी ओवर में कोई बाउंड्री और आखिरी ओवर में कुल ग्यारह रन बनने की वजह से खेला गया सुपरओवर जहां डिविलियर्स ने बजाया डंका और बैंगलोर को दिला दी सुपरजीत।