आज फुटबॉल में भी एक महामुकाबला खेला जाएगा। कंफेडरेशन कप का फाइनल आज ब्राज़ील में खेला जाएगा और फाइनल में होगी स्पेन और ब्राज़ील की टक्कर।स्पेन की टीम जहां विश्व चैम्पियन और यूरो चैम्पियन है और इस वक्त की सबसे मज़बूत टीम तो वहीं ब्राज़ील ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा सफलताए हासिल की है और ब्राज़ील की टीम इस खिताब की डिफेंडिंग चैम्पियन है।एक तरफ द… आज फुटबॉल में भी एक महामुकाबला खेला जाएगा। कंफेडरेशन कप का फाइनल आज ब्राज़ील में खेला जाएगा और फाइनल में होगी स्पेन और ब्राज़ील की टक्कर।स्पेन की टीम जहां विश्व चैम्पियन और यूरो चैम्पियन है और इस वक्त की सबसे मज़बूत टीम तो वहीं ब्राज़ील ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा सफलताए हासिल की है और ब्राज़ील की टीम इस खिताब की डिफेंडिंग चैम्पियन है।एक तरफ दोनों टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं तो वहीं फैंस भी इस मुकाबले से पहले पूरी तरह रेडी हैं।