भारत का ध्यान एशियाई खिताब बरकरार रखने पर : हरमनप्रीत

0

भारत के पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह ने अंतिम लीग मैच में टीम की दक्षिण कोरिया पर 4-1 से जीत के बाद कहा कि उनकी टीम का ध्यान हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी बरकरार करने पर लगा है। हरमनप्रीत ने बीती रात यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन गोल किए। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम हर बार शुरू में गोल करने के इरादे से उतरती है। टीम अपने संयोजन को बरकरार रखेगी और अपना खिताब बरकरार रखने पर ध्यान लगा रही है।’

भारत पांच मुकाबलों 13 अंक के साथ लीग तालिका में शीर्ष पर रही। सेमीफाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना रात के लीग मैचों में अंतिम राउंड के खत्म होने के बाद होगा, हालांकि मलेशिया, पाकिस्तान और जापान ने काफी अंक जुटा लिए हैं जो उन्हें दक्षिण कोरिया और ओमान को बाहर करने के लिए काफी हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मस्कट में यहां भारतीय प्रशंसकों से मिला समर्थन शानदार रहा है। प्रशंसकों का समर्थन हमेशा हमारे लिए मनोबल बढ़ाने वाला रहा है।’

हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय हाॅकी में मलेशिया के इपोह में 2016 सुल्तान अजलन शाह कप में पदार्पण किया था और इसके बाद उन्होंने लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में और रियो डि जिनेरियो में ओलंपिक खेलों भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद से सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर लगी रहीं। कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत शानदार ड्रैग फ्लिकर बन गया है। उन्होंने कहा, ‘आज हरमनप्रीत खेल के सर्वश्रेष्ठ पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों में से एक हैं।’