भारत के पास मोहाली में इतिहास बनाने का मौका

0

ऑस्‍ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकट टीम के पास अब गुरुवार को मोहाली में शुरू हो रहे तीसरे मैच को जीतकर इतिहास बनाने का एक गोल्‍डन चांस है।वैसे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले उसे भारत के हाथों चेन्नई और हैदराबाद टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा उसके बाद टीम के चार खिलाडि़… भारत के पास मोहाली में इतिहास बनाने का मौका

ऑस्‍ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकट टीम के पास अब गुरुवार को मोहाली में शुरू हो रहे तीसरे मैच को जीतकर इतिहास बनाने का एक गोल्‍डन चांस है।वैसे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले उसे भारत के हाथों चेन्नई और हैदराबाद टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा उसके बाद टीम के चार खिलाडि़यों को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिए गए। इनमें से एक शेन वॉटसन ने तो चौथे टेस्‍ट मैच खेलने का इरादा भी टाल दिया है और वह ऑस्‍ट्रेलिया लौट गए हैं।मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट आठ विकेट से गंवाया जबकि हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में एक पारी और 135 रन से पराजय झेली। चार खिलाड़ियों वाटसन, तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, मिशेल जानसन और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बाहर करके ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मुश्किलें और बढ़ा ली है। दूसरी ओर भारत के सामने समस्या स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अभ्यास के दौरान लगी चोट है।हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के सूत्रधार रहे पुजारा को अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी और वह दर्द से कराहते नजर आए। लेकिन अब पुजारा ठीक हैं और उन्‍हें आज मैदान में प्रैक्टिस की और कल उनका खेलना तय है। टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर भारत पिछले दो मैच जीत चुकी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।वैसे ऑस्ट्रेलिया ने कई बार सीरीज में भारत का सफाया किया है, लेकिन उसके खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी तक 1979-80 में मिली 2-0 से जीत रहा। उस दौरे पर किम ह्यूजेस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह टेस्ट खेले थे। इस बार यदि भारत 3-0 से जीत हासिल कर लेता है तो यह रिकॉर्ड होगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी सीरीज में दो से अधिक टेस्ट नहीं जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार अपनी मेजबानी में हुई शृंखला में भारत का 4-0 से सफाया किया था।