गोलकीपर अकाश चित्के के कमाल के प्रदर्शन से मेजबान भारत ने बेल्जियम को बुधवार को 3-2 से पराजित कर एफआईएच हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 3-3 से बराबरी पर रहने के बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें एशियाई चैंपियन भारत ने अपने से ऊंची रैंकिंग की टीम बेल्जियम को 3-2 से शूट कर दिया।