कल टीम इंडिया करिश्माई जीत में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर ने सबसे कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ की जितनी तारीफ की जाए कम है। अपने छोटे से करियर में लगातार मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे रहा है यह गेंदबाज़। यूपी का यह गेंदबाज़ बन गया है टीम इंडिया का शान।स्विंग के सुल्तान ने क्वींस पार्क में ऐसी सनसनी मचाई कि लंकाई टॉप ऑर्डर चारों…
कल टीम इंडिया करिश्माई जीत में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर ने सबसे कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ की जितनी तारीफ की जाए कम है। अपने छोटे से करियर में लगातार मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे रहा है यह गेंदबाज़। यूपी का यह गेंदबाज़ बन गया है टीम इंडिया का शान।स्विंग के सुल्तान ने क्वींस पार्क में ऐसी सनसनी मचाई कि लंकाई टॉप ऑर्डर चारों खाने चित हो गया। एक-एक करके भुवी ने लगाई लंका में आग। सबसे पहले थरंगा को चलता किया। भुवी की इस कमाल की गेंद का पिछले मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले थरंगा के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद अगली ही गेंद पर संगाकारा को कर दिया लेग बिफोर। हालांकि जाबांज़ जयवर्धने अभी बाकी थे लेकिन विकेट से मिल रहे उछाल का फायदा भुवी ने उठाया और थर्डमैन पर लपके गए महेला।अगले ही ओवर में भुवनेश्वर ने थिरिमाने की भी कर दी बोलती बंद। शुरुआती चार विकेट चटका कर भुवी ने टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी थी। अपने 6 ओवरों में भुवी ने 1 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 8 रन देकर 4 शिकार किए। भुवनेश्वर के करियर के करियर की यह सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है। वैसे भुवनेश्वर की नज़रें 5वें विकेट पर भी थी। चंदीमल को भुवी ने लगातार परेशान किया। बारिश के बाद भुवी ने जिस तरह से कंडीशंस का फायदा उठाया वो काबिलेतारीफ़ रहा।खास बात यह है कि भुवी ने अब तक शुरुआत में तो विकेट चटकाए ही है। साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ बाज़ीगर बने हैं भुवी। एक मुकाबले में बाहर बैठने के बावजूद भुवी ने अब तक सीरीज़ में 3 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर टीम इंडिया का ये स्विंग का सुल्तान बन गया है टीम इंडिया की जीत का जादूगर।