मार्टिन गुप्टिल की सेन्चुरी से न्यूजीलैंड जीता

0

मार्टिन गुप्टिल के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने लार्ड्स में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।गुप्टिल ने अपने कैरियर का तीसरा वनडे शतक जड़ते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली जिससे 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 19 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया।गुप्टिल ने 123 गेंद की अप…

मार्टिन गुप्टिल के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने लार्ड्स में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।गुप्टिल ने अपने कैरियर का तीसरा वनडे शतक जड़ते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली जिससे 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 19 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया।गुप्टिल ने 123 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 1.0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे रविवार को साउथम्पटन में होगा।इससे पहले, न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही और उसने पहले ओवर में ही ल्यूक रोंची और केन विलियमसन के विकेट गंवा दिए। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रोंची को ग्रीम स्वान जबकि विलियमसन को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।गुप्टिल ने इसके बाद रोस टेलर (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़कर पारी को संभाला। गुप्टिल को 13 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोएक्स की गेंद पर जीवनदान मिला। टिम ब्रेसनैन ने ना सिर्फ कैच छोड़ा बल्कि गेंद उनके हाथ से टकराकर छह रन के लिए भी चली गई। एंडरसन ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और अपना तीसरा विकेट हासिल किया।गुप्टिल ने इसके बाद लांग आन पर जेड डर्नबैक पर छक्का जड़ा जबकि इसी तेज गेंदबाज पर एक और छक्का जड़कर शतक के करीब पहुंचे। हालांकि गुप्टिल जब 99 रन पर थे जब ब्रेसनैन ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की। अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज को नाटआउट करार दिया लेकिन इंग्लैंड ने रैफरल मांगा। तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया।इसके बाद ब्रेसनैन ने बाई के चार रन दिए जिससे स्कोर बराबर हो गए। अगली गेंद पर गुप्टिल ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया। इससे पहले टिम साउथी (37 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 227 रन के स्कोर पर रोक दिया।इंग्लैंड की ओर से कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मेजबान टीम की ओर से जोनाथन ट्राट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। वोएक्स ने 36 रन बनाए जबकि कप्तान एलिस्टेयर कुक और जो रूट ने 30-30 रन की पारी खेली।