मार्लोन सैम्युल्स से हटा बैन, अब कर सकेंगे गेंदबाजी !

0

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैम्युल्स पर लगा गेंदबाजी ना करने बैन अब हट गया है. आईसीसी ने एक साल के लिए लगाए गए इस बैन को वापिस लिया. सैम्युल्स पर यह बैन दिसंबर 2015 में लगाया गया था. सैम्युल्स के एक्शन को लेकर दो साल में दो बार आईसीसी में शिकायत दर्ज की गई थी. बैन का समय पूरा होने के बाद 29 जनवरी से ही सैम्युल्स के एक्शन की लगातार जांच हो रही थी, जिसके बाद आईसीसी ने उनके एक्शन को सही पाया.

क्या कहता है नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार ऑफ-स्पिनर बॉलिंग करते वक्त 15 डिग्री तक हाथ घुमा सकता है. अगर अंपायर बॉलर के एक्शन में कोई गलती पाता है तो वह आईसीसी को शिकायत कर सकता है.

2008 में हुई थी पहली शिकायत
हाल ही में 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में मार्लोन सैम्युल्स के खिलाफ तीसरी बार शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में तेज गेंद डालने के कारण यह शिकायत दर्ज हुई थी.