मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से मिले कप्तान विराट कोहली

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। इन्होंने अपनी कामयाबी के बदौलत देश में ही नहीं विदेश में भी खूब झंडे गाड़े हैं। आज टीम इंडिया के कप्तान की मुलाकात एक और कामयाब भारतीय शख्सियत से हुई, जिसका नाम मानुषी छिल्लर हैं।

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान जब विराट कोहली और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर आमने-सामने आए तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और ये पल हर भारतीय के लिए काफी गौरवान्वित रहा। जहां एक और क्रिकेट में धूम मचाने वाले स्टाइलिश खिलाड़ी औक दूसरी तरफ अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में राज करने वाली मानुषी छिल्लर थी।

बता दें कि इन दिनों विराट श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में बिजी हैं और वहीं दूसरी और हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड खिताब जीतकर सभी के दिलों में राज कर रही हैं।