मुंबई। मिचेल मैक्लेनाघन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-8 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स पर 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। संजू सैमसन के अर्द्धशतक (76) के बाद मैक्लेनाघन ने 18वें ओवर में रॉयल्स को दो झटके देते हुए बाजी पलट दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाया। यह मुंबई की 8 मैचों में तीसरी जीत है जबकि रॉयल्स के 10 मैचों से 12 अंक है।
रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अजिंक्य रहाणे 16 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर रायुडू को कैच थमा बैठे। कप्तान वॉटसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन स्पिनर सुचिथ की गेंद को कट करने के चक्कर में वे बोल्ड हो गए। उन्होंने 28 रन बनाए। 71 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद सैमसन ने अनुभवी स्टीवन स्मिथ को साथ लेकर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। स्मिथ 23 रन बनाने के बाद मैक्लेनाघन की गेंद पर थर्डमैन पर हरभजन को कैच थमा बैठे।
सैमसन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। सैमसन ने 35 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया, यह उनका आईपीएल में चौथा अर्द्धशतक है। मिचेल मैक्लेनाघन ने सैमसन को लांग ऑफ पर सुचिथ के हाथों झिलवाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। मैक्लेनाघन की अगली गेंद पर नायर (7) ने विकेटकीपर पटेल को कैच थमा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी 9 और रस्टी थेरॉन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्लेनाघन ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
रायुडू का शानदार अर्द्धशतक
इसके पूर्व टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहे मुंबई को पार्थिव पटेल ने तेज शुरुआत दिलाई और वे 14 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाने के बाद कुलकर्णी की गेंद पर उन्हें रिटर्न कैच दे बैठे। 43 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद सिमंस का साथ देने उन्मुक्त क्रीज पर उतरे और दोनों पारी को संभालने का प्रयास किया। अंकित शर्मा ने सिमंस (38) को एलबीडब्ल्यू किया। मुंबई को तीसरा झटका लगा जब साउदी की शॉर्ट पिच गेंद को उन्मुक्त (13) ने मिडऑन की तरफ खेला और स्टुअर्ट बिन्नी ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका।
अब मुंबई की उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा पर टिक गई थी, लेकिन वे धवल कुलकर्णी के शिकार बने, जब शॉर्ट फाइन लेग पर अंकित शर्मा ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए उनका शानदार तरीके से कैच लपका। उन्होंने 27 रन बनाए।
120/4 के बाद रायुडू ने पोलार्ड को साथ लेकर तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाया। पोलार्ड 24 रन बनाने के बाद अंतिम ओवर में थेरॉन के शिकार बने, उन्होंने विकेटकीपर सैमसन को कैच थमाया। रायुडू ने पारी की अंतिम गेंद पर चौका लगाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। वे 27 गेंदों में 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। हरभजन बगैर खाता खोले दूसरे छोर पर खड़े रहे।