तो चेन्नई की टीम ने एक बार फिर बना ली है आईपीएल फाइनल में जगह। कल मुंबई के खिलाफ पहले प्लेऑफ मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 48 रन से शिकस्त देकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।चेन्नई ने फिर किया चमत्कारकोटला के मैदान पर चेन्नई के सुपरकिंग्स ने एक नहीं चलने दी मुंबई के महारथियों की। चेन्नई ने 48 रनों से मुंबई को मात देकर शान से बनाई फाइनल में जग… तो चेन्नई की टीम ने एक बार फिर बना ली है आईपीएल फाइनल में जगह। कल मुंबई के खिलाफ पहले प्लेऑफ मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 48 रन से शिकस्त देकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।चेन्नई ने फिर किया चमत्कारकोटला के मैदान पर चेन्नई के सुपरकिंग्स ने एक नहीं चलने दी मुंबई के महारथियों की। चेन्नई ने 48 रनों से मुंबई को मात देकर शान से बनाई फाइनल में जगह।हसी-रैना का हंगामाटॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने सपाट विकेट पर शानदार शुरूआत की। हसी और विजय की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े लेकिन विजय ने 23 रनों बनाकर पोलार्ड का शिकार हो गए। इसके बाद हसी का साथ देने सुरेश रैना ने मुंबई के होश उड़ा दिए। दोनों ने मुंबई के हर गेंदबाज़ों को जमकर धोया।आखिरी 10 में चेन्नई का दमशुरूआती 10 ओवरों में चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 69 रन बनाए थे लेकिन अगले 10 ओवरों में रैना और हसी की जोड़ी ने जमकर रन बरसाए और आखिरी ओवर में तो रैना-हसी ने मलिंगा के ओवर में ठोंक डाले 19 रन। आखिरी 10 ओवरों में चेन्नई ने 123 रन ठोंक डाले और चेन्नई ने खड़ा किया 20 ओवर में एक विकेट खोकर 192 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 76 गेंदों में 140 रन की अटूट साझेदारी की। माइक हसी ने महज 58 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से ठोंके 86 रन जबकि सुपरकिंग रैना ने 42 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से बनाए 82 रन।स्मिथ की सनसनीबड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को पहला झटका आदित्य तरे के रूप में दूसरे ओवर में ही लग गया लेकिन ड्वायन स्मिथ ने चौकों छक्कों की बरसात करके मुंबई को मैच में बनाए रखा। स्मिथ जब तक क्रीज़ पर रहे धोनी के धुरंधरों के पसीने छूटते रहे। स्मिथ ने महज 21 गेंदों में अर्धशतक ठोंक दिया।जड्डू ने खिलाया जीत का लड्डूस्मिथ की पारी और खतरनाक रूप लेती इससे पहले धोनी के ट्रंप कार्ड जडेजा ने स्मिथ को पैवेलियन की राह दिखा दी। स्मिथ ने सिर्फ 28 गेंदों में 6 चौकों और 5 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने कार्तिक को चलता किया तो वहीं रोहित शर्मा मॉरिस का शिकार हो गया। रनों की बढ़ती दरकार के बीच पोलार्ड ने दो छक्के लगाए लेकिन जडेजा ने ही पोलार्ड की पारी का अंत करके चेन्नई की जीत पक्की कर दी। इसके बाद ब्रावो ने लोअर आर्डर को निपटा कर मुंबई की पारी को 144 रन पर समेट दिया। चेन्नई की तरफ से ब्रावो और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके इस जीत के साथ ही सुपरकिंग्स लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचे जबकि चेन्नई कुल 5वीं बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही। हालांकि इस हार के बावजूद मुंबई के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है और फाइनल के लिए उसका मैच आज होने वाले हैदराबाद-राजस्थान के विनर से होगा।