देल्ही डायनमोज के नए बने प्रबंधक और ब्राजीलियाई खिलाड़ी रोबर्टो कार्लोस ने इस समय दुनिया के दो शीर्ष खिलाड़ियों लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की काबिलियत का तो लोहा माना है । लेकिन, उन्होंने ब्राजीलियाई स्टार नेमार को मौजूदा फुटबालरों में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है।

स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेल चुके कार्लोस ने कहा कि मेसी और रोनाल्डो की अपनी-अपनी खासियतें हैं, लेकिन नेमार भविष्य में दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे। कार्लोस ने कहा, ‘मेसी और रोनाल्डो दोनों ही महान खिलाड़ी हैं। लेकिन मेरे लिए नेमार सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाएंगे। वह बेहद प्रतिभावान हैं और उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है।’

डेड-बाल विशेषज्ञ रोबर्टो कार्लोस इंडियन सुपर लीग के दूसरे संस्करण में टीम के मार्की मैनेजर के साथ ही मार्की खिलाडी की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। रियाल मैड्रिड के दिग्गज खिलाडी ने डायनामोज के साथ मार्की मैनेजर और खिलाडी के रुप में आज यहां जुड़ने के बाद उन्होंने कहा ‘मैं खेलना पसंद करुंगा।’

उन्होंने कहा ‘मैं दिल्ली डायनामोज टीम का सदस्य बनकर खुश हूं और आश्वस्त हूं कि हम लोग आक्रामक, कुशल और सकारात्मक खेल का प्रदर्शन करेंगे। मैं इस कार्यकाल को खिलाडियों के साथ खेल की नई तकनीक को साझा करने, उनके कौशल को सुधारने और उनके फिटनेस स्तर को बढ़ाने के अवसर के रुप में देख रहा हूं।’

 

By parshv