मैं फिक्सिंग में शामिल नहीं, जांच के लिए तैयार: रऊफ

0

भारत में जहां खिलाडि़यों ने स्‍पॉट फिक्सिंग मामले पर चुप्‍पी साध रखी है, वहीं पाकिस्तान अंपायर असद रऊफ ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर साफ किया है कि उनका आईपीएल में मैच फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है।राउफ ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग में नाम आने को लेकर बुधवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे वो गलत हैं और मैंने कुछ भी गलत न… मैं फिक्सिंग में शामिल नहीं, जांच के लिए तैयार: रऊफ

भारत में जहां खिलाडि़यों ने स्‍पॉट फिक्सिंग मामले पर चुप्‍पी साध रखी है, वहीं पाकिस्तान अंपायर असद रऊफ ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर साफ किया है कि उनका आईपीएल में मैच फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है।राउफ ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग में नाम आने को लेकर बुधवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे वो गलत हैं और मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पूरे क्रिकेट के अंपायरिंग करियर में पैसे को तवज्जो नहीं दी।उन्होंने कहा कि अगर फिक्सिंग को लेकर कोई जांच कमेटी बनती है तो वह उसमें मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि मैच फिक्सिंग से मेरा कोई सरोकार नहीं है और मेरा नाम इसमें बेवजह घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईसीसी चाहे तो इस मामले की जांच करा सकती है।पाकिस्तान के विवादित और चर्चित अंपायर असद रऊफ पर मैच फिक्सिंग मामले में उंगली उठी है और इसके बाद उन्हें आईसीसी ने चैंपिंयस ट्रॉफी क्रिकेट से भी बाहर कर दिया है।हालांकि ऐसा नहीं है कि राउफ बहुत दूध के धुले हुए हैं, पिछले साल मुंबई के बरसोवा इलाके की रहने वाली एक मॉडल ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।