ऑलराउंडर मोइन अली (43 रन पर तीन विकेट और 17 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान इयोन मोर्गन (69) के शानदार अर्धशतक से इंग्लैंड ने आॅस्ट्रेलिया को पहले वनडे में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
आॅस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल(62) के अर्धशतक और एश्टन एगर (40) की उपयोगी पारी से 47 ओवर में 214 रन बनाए। मोइन अली ने 43 रन पर तीन विकेट, लियाम प्लेंकेट ने 42 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 36 रन पर दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को समेट दिया।
मोइन को मिला ‘मैन आॅफ द मैच’
इंग्लैंड ने शुरूआती लडख़ड़ाहट से उबरते हुए जो रूट(50) और मोर्गन(69) के अर्धशतकों से जीत हासिल कर ली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी के बाद इंग्लैंड ने फिर 197 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए लेकिन डेविड विली ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। मोइन अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।