मोहाली टेस्‍ट: हरभजन के पास वापसी का गोल्‍डन चांस

0

आज मोहाली में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा टेस्ट होगा हरभजन सिंह का जिनके पास है अपने होमग्राउंड पर वापसी करने का गोल्डन चांस।भज्जी परेशान हैं क्‍योंकि उनकी गेंदे कोई मुसीबत नहीं खड़ी कर पा रही कंगारू बल्लेबाजों के लिए। चेन्नई हो या हैदराबाद लेकिन टीम के सबसे सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह के तरकश में कोई ऐसा तीर नहीं जो कर… मोहाली टेस्‍ट: हरभजन के पास वापसी का गोल्‍डन चांसआज मोहाली में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा टेस्ट होगा हरभजन सिंह का जिनके पास है अपने होमग्राउंड पर वापसी करने का गोल्डन चांस।भज्जी परेशान हैं क्‍योंकि उनकी गेंदे कोई मुसीबत नहीं खड़ी कर पा रही कंगारू बल्लेबाजों के लिए। चेन्नई हो या हैदराबाद लेकिन टीम के सबसे सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह के तरकश में कोई ऐसा तीर नहीं जो कर सके कंगारू बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर। हालत इतनी ज्यादा खराब है कि भज्जी से कहीं ज्यादा विकेट तो पार्ट टाइमर जडेजा झटक चुके हैं।मौजूदा सीरीज के दो टेस्ट में पार्ट टाइमर जडेजा के खाते में दर्ज हैं 11 विकेट जबकि भज्जी ले सके हैं सिर्फ पांच विकेट। वहीं अश्विन वे झटके हैं 18 विकेट। जाहिर है 101 टेस्ट खेल चुके भज्जी के सिर पर लटकी है तलवार। अगर मोहाली में भज्जी ने नहीं दिखाया कोई मैजिक तो कट सकता है उनका टीम से पत्ता लेकिन दूसरी तरफ भज्जी के लिए राहत की बात ये है कि अब मुकाबला है हरभजन के होमग्राउंड यानी मोहाली में जहां सुपरहिट साबित होती है भज्जी की फिरकी।आंकड़े भज्जी के साथ हैं। भज्जी ने मोहाली में अब तक खेले हैं कुल छह टेस्ट जिसमें उन्होंने साढ़े अट्ठाइस की औतस से झटके हैं 24 विकेट। वहीं कंगारुओं के खिलाफ अपने होमग्राउंड में भज्जी ने दो टेस्ट में चटकाए हैं दस विकेट। इतना ही नहीं टीम इंडिया ने जो चार टेस्ट मोहाली में जीते हैं उन चारों टेस्ट में भज्जी ने बोला है जोरदार हल्ला। यानी मोहाली में आउट ऑफ फॉर्म भज्जी लौट सकते हैं लय में और कमजोर कंगारुओं के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा विकेट झटककर बन सकते हैं कमबैक किंग लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो हरभजन के हालात भी वीरु से कुछ अलग नहीं होंगे।