युवराज सिंह के संस्मरण की ऑनलाइन नीलामी

0

भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के संस्मरण ‘द टेस्ट आफ माय लाइफ’ की पहली 20 प्रतियों की आनलाइन नीलामी शनिवार से शुरू हो रही है। कलेक्टेबिलिया और रैंडम हाउस ने खेलप्रेमियों को युवराज के हस्ताक्षर वाली उनके संस्मरण की प्रति खरीदने का मौका मुहैया कराया है।गौरतलब है युवराज सिंह के इस संस्मरण में युवराज ने 2011 विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद कैं… युवराज सिंह के संस्मरण की ऑनलाइन नीलामी

भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के संस्मरण ‘द टेस्ट आफ माय लाइफ’ की पहली 20 प्रतियों की आनलाइन नीलामी शनिवार से शुरू हो रही है। कलेक्टेबिलिया और रैंडम हाउस ने खेलप्रेमियों को युवराज के हस्ताक्षर वाली उनके संस्मरण की प्रति खरीदने का मौका मुहैया कराया है।गौरतलब है युवराज सिंह के इस संस्मरण में युवराज ने 2011 विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद कैंसर से संघर्ष के दौरान अनुभवों का वृतांत लिखा है।रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी में बेसप्राइज 5000 रूपए रखी गई है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले 20 लोगों को किताब की प्रति मिलेगी । इस पर युवराज के हस्ताक्षर भी होंगे।इसमें अर्जुन पुरस्कार विजेता युवराज के हाथ से लिखा एक पत्र भी होगा। एक सप्ताह तक चलने वाली नीलामी से मिलने वाली सारी रकम यूवीकैन फाउंडेशन को जाएगी।बकौल युवराज, मैने हमेशा हार मानने की बजाय डटकर संघर्ष करने में भरोसा किया है। उम्मीद है कि यह किताब इस तरह की चुनौतियों का सामना करने वाले हजारों लोगों को प्रेरित करेगी।उन्होंने आगे कहा, मैं उन्हें यह भी बताना चाहता हूं कि इस लड़ाई में वे अकेले नहीं है। इस नीलामी से होने वाली सारी रकम यूवीकैन को जाएगी। यह हमारे फाउंडेशन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पहला छोटा कदम है।इस मौके पर कलेक्टेबिलिया की प्रबंध निदेशक अंजना रेड्डी ने कहा, देश में युवाओं की एक पूरी पीढी के लिए युवराज मैदान के भीतर और बाहर कभी हार ना मानने वाले जज्बे का परिचायक है। यह संस्मरण उसकी हिम्मत और जुझारूपन की गाथा कहता है।