युवी-जहीर कर रहे हैं कमबैक की तैयारी

0

युवराज सिंह और जहीर खान दोनों नहीं है फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा लेकिन यह दोनों खिलाड़ी फिर से नीली जर्सी में उतरना चाहते हैं मैदान में और इसके लिए युवी और जहीर दोनों कर रहे हैं इंडिया से कहीं दूर पेरिस में ट्रेनिंग।मिशन 2015 वर्ल्ड कपटीम इंडिया से बाहर हो चुके ये धुरंधर करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी और इसके लिए युवराज सिंह और जहीर खान दोनों… युवी-जहीर कर रहे हैं कमबैक की तैयारीयुवराज सिंह और जहीर खान दोनों नहीं है फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा लेकिन यह दोनों खिलाड़ी फिर से नीली जर्सी में उतरना चाहते हैं मैदान में और इसके लिए युवी और जहीर दोनों कर रहे हैं इंडिया से कहीं दूर पेरिस में ट्रेनिंग।मिशन 2015 वर्ल्ड कपटीम इंडिया से बाहर हो चुके ये धुरंधर करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी और इसके लिए युवराज सिंह और जहीर खान दोनों क्रिकेटर बहा रहे हैं सात समंदर पार पेरिस में पसीना। खास बात यह है कि युवी और जहीर दोनों जूझ रहे हैं मौजूदा वक्त में फिटनेस की समस्या से लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी फुली फिट होने के लिए पेरिस में ले रहे हैं मशहूर ट्रेनर टिम Exeter नाम के वर्ल्ड फेमस ट्रेनर से खास ट्रेनिंग।2011 में विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह और जहीर खान दोनों खिलाड़ी का मिशन है 2015 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ल्ड कप और इसी मिशन को ध्यान में रखते हुए दोनों कर रहे हैं पेरिस में जमकर मेहनत। खास कर युवी चाहते हैं कि वो सितम्बर में होने वाले घरेलू सीजन में भी अपने खेल से करे सेलेक्टर्स को इम्प्रेस।युवराज का कहना है कि मेरा पहला टारगेट फिटनेस हासिल करना है। मैं उन तमाम चीजों पर काम कर रहा हूं जिससे मेरी फिटनेस पूरी तरह दुरुस्त हो सके। फिलहाल जहीर और मैं दोनो एक्सिटर के साथ मेहनत कर रहे हैं उनका ट्रेनिंग कराने का वर्ल्ड क्लास सेट अप है और वो काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं। बहुत खूबसूरत जगह है जो हमें तरोताजा रखने में मदद करती है।खास बात यह है कि युवी का फिटनेस प्लान रंग दिखा भी रहा है। युवराज ने ट्विटर पर जो तस्वीरें डाली हैं वो बता रही हैं कि युवराज अब ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। चार से पांच घंटे की रोज़ फिटनेस ट्रेनिग आपको थका देती है लेकिन हर बीत रहे दिन के साथ मैं अपने को ज्यादा फिट और स्ट्रॉंग महसूस कर रहा हूं।आपको बता दें कि टिम एग्स्टिर विश्व के माने हुए फिटनेस ट्रेनर हैं और कई मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों और रग्बी टीमों को ट्रेन कर चुके हैं और उनका सेटअप फ्रांस के एक दूरदराज के पहाड़ों में बसे शहर में है जिसकी खूबसूरती भी युवी को भा रही है। वैसे युवराज ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज़ खेला था जहां वो एक अर्धशतक के अलावा कुछ खास नहीं कर सके थे जिसके बाद फॉर्म और फिटनेस की वजह से सेलेक्टर्स ने उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी में नहीं चुना।लेकिन अब एक बार फिर सिक्सर किंग का पहला मिश्न अक्तूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली घरेलू वन-डे सीरीज है और आलटीमेट मिशन विश्व कप 2015 तो देखना होगा युवी को किस तरह और कितनी मदद करती है ट्रेनिंग इन पेरिस।