इमालवा – कोलकाता | छठे इंडियन प्रीमियर लीग की मंगलवार को कोलकाता में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत होगी.
शाहरूख खान और कैटरीना कैफ सहित बालीवुड की कुछ हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय रैपर पिटबुल उद्घाटन समारोह का आकर्षण होंगे.
फ्लाइंग ड्रमर, चीनी तालवादक, आतिशाबाजी और देश के चोटी के फिल्म स्टार साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में छटा बिखेरेंगे.
क्रिकेट में आईपीएल से पहले कभी कोई निजी टूर्नामेंट इतना सफल नहीं रहा और इस बार जब नौ फ्रेंचाइजी टीमें आपस में भिड़ेंगी तो फिर लोग तमाम विवाद भूलकर ताबड़तोड़ क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे.
पिछले साल की चैंपियन शाहरूख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार उदघाटन समारोह की मेजबानी का हक पाया है.
केकेआर आईपीएल के पहले मैच की मेजबानी भी करेगा. वह ईडन गार्डन्स में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगा. इसी मैदान पर 26 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा.
डेक्कन चार्जर्स की जगह लेने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार आईपीएल में भाग ले रही है. चार्जर्स को अनुबंध के उल्लंघन के कारण आईपीएल संचालन परिषद ने बर्खास्त कर दिया था.