आईपीएल के करो या मरो के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने मारी बाजी, आखिरी ओवर में जीत हासिल करके मुंबई ने राजस्थान को दिखा दिया टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता और इसी के साथ मुंबई ने हासिल कर लिया फाइनल का टिकट।द्रविड़ ने दिखाया दमराजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, द्रविड़ और रहाणे की जोड़ी ने टीम को दी 44 रनों की मजबूत शुरुआत। द्रविड़ ने… राजस्‍थान को हरा मुंबई ने हासिल किया फाइनल का टिकट

आईपीएल के करो या मरो के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने मारी बाजी, आखिरी ओवर में जीत हासिल करके मुंबई ने राजस्थान को दिखा दिया टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता और इसी के साथ मुंबई ने हासिल कर लिया फाइनल का टिकट।द्रविड़ ने दिखाया दमराजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, द्रविड़ और रहाणे की जोड़ी ने टीम को दी 44 रनों की मजबूत शुरुआत। द्रविड़ ने सैंतीस गेंदों में सात चौकों की मदद से बनाए 43 रन बनाए।भज्जी ने डाला रंग में भंगलेकिन हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से इस उम्मीदों पर लगाया ब्रेक, भज्जी ने पहले रहाणे और फिर खतरनाक वॉटसन को निपटाया। संजू सैम्सन भी बिना कोई करिश्मा किए चलते बने। लगातार विकेट गिरने से द्रविड़ पर भी दबाव बढ़ गया और भज्जी ने दीवार में भी लगा दी सेंध। लेकिन हॉज और दिशांत याग्निक की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन जोड़ टीम का स्कोर पहुंचा दिया 165 रन। याग्निक के बल्ले से निकली 31 रनों की धमाकेदार पारी और उधर भज्जी ने चार ओवर में झटके 3 विकेट।मुंबई का मैजिक166 रन के टारगेट के सामने मुंबई को आदित्य तारे और स्मिथ की जोड़ी ने दी तूफानी शुरुआत। खास कर स्मिथ ने दिखाया विकेट पर टिके रहने का जज्बा, लेकिन कूपर लेकर आए ट्विस्ट। दिनेश कार्तिक को आउट करने के बाद मुंबई टीम ने महज 16 रनों के अंदर रोहित शर्मा, स्मिथ और किरोन पोलार्ड के विकेट गंवा दिए। इसके बाद ऐसा लगने लगा जैसे मैच राजस्‍थान के हाथों में जा रहा है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।आखिरी 12 गेंद में 23 रन का टारगेटमुंबई को जीत के लिए 12 गेंद में थी 23 रनों की दरकार, कूपर के 19वें ओवर में रायडू ने एक चौके और एक छक्के की मदद से जड़ डाले सोलह रन, पर शेन वॉटसन ने रायडू का विकेट उखाड़ कर एक बार फिर ला दिया मैच में रोमांच। लेकिन भज्जी ने एक छक्का लगाकर राजस्थान की जीत के मंसूबों पर फेर दिया पानी और हासिल कर लिया फाइनल में चेन्नई से भिड़ने का हक।अब होगी खिताबी जंगतो अब खिताबी जंग में 26 मई को चेन्नई और मुंबई के बीच होगा मुकाबला। चेन्नई की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जबकि मुंबई की टीम साल 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है और 2010 में चेन्नई, मुंबई को ही हराकर खिताब जीती थी। लिहाजा यह मैच एक तरह से बदले की भी लड़ाई होगा। जहां चेन्नई तीसरे खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी तो मुंबई की टीम न केवल अपने पहले खिताब, बल्कि साल 2010 में मिली मात का बदला लेने के भी इरादे से भी उतरेगी मैदान पर।

By parshv