चंदौली। डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम की खिलाड़ियों से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। ड्यूटी कर रहे जवानों की सूचना पर आरपीएफ ने छेड़खानी करने वाले यात्री को हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया।
अप ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से नेशनल फुटबाल टीम की 20 खिलाड़ियों की टीम कोच आयशा माथुर के साथ एस टू में दिल्ली जा रहीं थी। बक्सर स्टेशन के पास कोच में पानी नहीं होने के कारण लड़कियां एस वन कोच में पानी के लिए गई। उसी कोच में नशे में धुत यात्री रणविजय सिंह लड़कियों को देख उनसे छेड़खानी करने लगा। विरोध किया तो वह और बदतमीजी पर उतर आया। यह देख अन्य यात्रियों ने भी इसका विरोध किया। लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। टीम की कोच आयशा माथुर ने ट्रेन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। जवानों ने पहले तो उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो सूचना आरपीएफ कंट्रोल को दी। ट्रेन शाम पांच बजे जैसे ही जंक्शन पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरपीएफ के लोगों द्वारा फुटबाल टीम की कोच, पीड़ित लड़कियों व अन्य यात्रियों के बयान पर उक्त यात्री को हिरासत में ले लिया। कोच की तहरीर के साथ आरोपी को भी जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में आरपीएफ के उप निरीक्षक जेके सिंह ने बताया कि यात्री नशे में धुत था। उसे यहां उतार लिया गया है, वह भी दिल्ली जा रहा था। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।