भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उथप्पा का यह फैसला तब सामने आया है जब भारत के 2007 में पाक के खिलाफ बॉल आऊट में हासिल की गई जीत को 15 साल पूरे हो चुके हैं। रॉबिन ने इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बॉल आऊट के लिए चुने गए पहले 3 क्रिकेटरों में रॉबिन भी एक थे। उन्होंने तीसरे अटैम्प में गेंद विकेट पर हिट कर भारत की जीत पक्की कर दी थी।
बहरहाल, रॉबिन उथप्पा ने रिटायरमैंट संबंधी ट्विटर पर एक नोट डालकर कैप्शन दिया- अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए, और कृृतज्ञ हृदय के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
उन्होंने नोट में लिखा- प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए मुझे 20 से ज्यादा साल हो गए। इस दौरान मैंने देश और अपने राज कर्नाटक के लिए गर्व के साथ क्रिकेट खेली। मेरे करियर दौरान कई उतार चढ़ाव आए जिसका मैंने खूब मजा उठाया। सभी अच्छी चीजों का एक दिन अंत होता है। इसीलिए मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। अब मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहूंगा।
मैं बीसीसीआई प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और आफिस सहयोगियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने में सहयोग दिया। मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन और केरला क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके अलावा आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु, पुणे वारियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का विशेष धन्यवाद।
मैं अपने मां-बाप और बहन का विशेष धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मेरे करियर आगे बढ़ाने में सहयोग किया। मैं अपने कोच, मेंटोर का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे कई सालों तक सहयोग किया। इसके अलावा टीम मेट्स, फिजियो, ट्रेनर, एनालिस्ट, नैट बॉलर्स और लॉजिटिस्क मेंबर्स के प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं ड्रेसिंग रूम के माहौल को मिस करूंगा।