मेलबोर्न: आमतौर पर करियर से संन्यास ले लेने की उम्र 36 वर्ष में आस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने वाले सलामी बल्लेबाज माइकल क्लिंगेर ने अपने चयन को एक विशेष अनुभव बताते हुए भावुक अंदाज में कहा कि उन्हें इस मौके का वर्षों से इंतजार था जोकि अब पूरा हुआ।

क्लिंगेर को श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने होने वाली ट्वंटी-20 क्रिकेट सीरीज के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। वह इसी के साथ ट्वंटी-20 प्रारूप में आस्ट्रेलिया की तरफ से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा तथा ब्रैड हाग दोनों ने 35 वर्ष की उम्र में ट्वंटी-20 करियर का आगाज किया था।   क्लिंगेर घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे।

उन्होंने विक्टोरिया के लिए खेलते हुए करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने साउथ आस्ट्रेलिया की कप्तानी की और अब वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। वह प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए तथा ट्ंवीट-20 स्तर पर कुल मिलाकर 22000 से अधिक रन बना चुके हैं।

By parshv