विंबलडन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में लिसिस्की की टक्कर रादवांस्का से तो वहीं बार्तोली के सामने क्रिस्टन फ्लिपकिंस की होगी चुनौती।विंबलडन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है। पहले सेमीफाइनल में जाइंट किलर सबीना का सामना होगा पोलिश खिलाड़ी रांदवास्का से तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बार्तोली के सामने क्रिस्टन फ्लिपकिन… विंबलडन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में लिसिस्की की टक्कर रादवांस्का से तो वहीं बार्तोली के सामने क्रिस्टन फ्लिपकिंस की होगी चुनौती।विंबलडन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है। पहले सेमीफाइनल में जाइंट किलर सबीना का सामना होगा पोलिश खिलाड़ी रांदवास्का से तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बार्तोली के सामने क्रिस्टन फ्लिपकिन्स की होगी चुनौती।लिस्की का दावा मजबूतपहले सेमीफाइनल में लिस्की के सामने पिछले साल की रनर अप रांदवास्का की दमदार चुनौती है लेकिन लिस्की ने ग्रास कोर्ट पर अभी तक जिस अंदाज में खेल दिखाया है उसको देखते हुए रांदवास्का को जीत के लिए लगाना होगा एक्सट्रा जोर। लिसिस्की ने ही डिफेंडिंग चैंपियन सेरेना विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखाया। इस जीत के बाद लिसिस्की ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और क्वार्टर फाइनल में इस्टोनिया की काइया कानेपी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दे शान से सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। वहीं रांदवास्का को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कोर्ट पर जमकर बहाना पड़ा पसीना। क्वार्टर फाइनल में रादवांस्का ने चीनी खिलाड़ी ली ना को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6,4-6 और 6-2 से हराया।बार्तोली की भिड़न्त क्रिस्टन फ्लिपकिन्स से दूसरे सेमीफाइनल में बार्तोली और क्रिस्टन आमने-सामने होंगी। क्रिस्टन ने साल 2011 की विजेता पेत्रा क्वितोवा को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया जबकि बार्तोली ने अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 6-4,7-5 से मात दी।तो अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्रास कोर्ट पर सेमीफाइनल में किसका चलता है जोर और किसे मिलता है फाइनल का टिकट।