‘विनेश को समझाएंगे कि संन्यास नहीं ले, अभी और खेलना है.- महावीर फोगाट

0

भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। इसके बाद विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना है। वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले, हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे।

महावीर फोगाट ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है। यह उसका तीसरा ओलंपिक था और इतना करीब पहुंचकर खाली हाथ रह जाना दिल तोड़ देता है।