भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी विराट कोहली बन सकते हैं, आज के अर्जुन। बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज़ विराट कोहली को किया है अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित। इसके साथ ही गावस्कर को भी मिल सकता है ध्यानचंद अवॉर्ड।टेस्ट हो या वनडे मैच अपने पांच साल के करियर में कोहली निरविवाद के देश में सबसे टैलेंटड युवा खिलाड़ी हैं। विराट भविष्य के कप्तान की उपाधि से नवाज़े जा… विराट अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी विराट कोहली बन सकते हैं, आज के अर्जुन। बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज़ विराट कोहली को किया है अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित। इसके साथ ही गावस्कर को भी मिल सकता है ध्यानचंद अवॉर्ड।टेस्ट हो या वनडे मैच अपने पांच साल के करियर में कोहली निरविवाद के देश में सबसे टैलेंटड युवा खिलाड़ी हैं। विराट भविष्य के कप्तान की उपाधि से नवाज़े जा चुके है। अब बीसीसीआई ने कोहली को किया है अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट। हालंकि कोहली पिछले साल भी इस अवॉर्ड के बडे दावेदार थे, पर अंतिम पलों में वो अपने टीममेट युवराज से पिछड़ गए। लेकिन अच्छी बात ये है कि कोहली को इस सम्मान के लिए इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं करना पड़ा।पिछले साल आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके कोहली को इस बार अर्जुन पुरूस्कार के बोर्ड ने चुना है तो इसके पीछे कई वजह हैं उनका पिछले साल का जबर्दस्कत प्रदर्शन। एडीलेड में शतक से लेकर होबार्ट में आतिशी पारी। एशिया कप में कमाल, लंका में दो शतक के साथ पिछले एक साल में कोहली ने कुल 17 वनडे में 1 हज़ार से ज्यदा रन बनाए हैं। वहीं असली क्रिकेट में 9 टेस्ट मैचों में कोहली के बल्ले से निकले 116 के बेस्ट और 49 से उपर की औसत के साथ 689 रन। जाहिर है इस दमदार प्रदर्शन के बाद खेलों की दुनिया के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए उनसे बेहतक कोई और नहीं हो सकता था।विराट के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनिल गावस्कर को भी बीसीसीआई ने लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है।

By parshv