विराट कोहली के मुरीद हुए विवियन रिचर्ड्स

0

अपने जमाने के मशहुर धुआंधार बल्‍लेबाज अगर किसी में अपनी झलक देखते हैं तो यह उस क्रिकेटर के लिए वाकई में सबसे बड़े सम्‍मान की बात होगी। एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान विवियन ने कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली में वह अपनी छवि देखते हैं।विवियन को आक्रामक बल्‍लेबाज के बारे में जाना जाता था इसलिए वह कोहली और वीरेंद्र सहवाग के सबसे बड़े फैन हैं। उन्‍हो… विराट कोहली के मुरीद हुए विवियन रिचर्ड्स

अपने जमाने के मशहुर धुआंधार बल्‍लेबाज अगर किसी में अपनी झलक देखते हैं तो यह उस क्रिकेटर के लिए वाकई में सबसे बड़े सम्‍मान की बात होगी। एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान विवियन ने कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली में वह अपनी छवि देखते हैं।विवियन को आक्रामक बल्‍लेबाज के बारे में जाना जाता था इसलिए वह कोहली और वीरेंद्र सहवाग के सबसे बड़े फैन हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं वीरू और कोहली की बल्‍लेबाजी देखना पसंद करता हूं। दोनों ही खिलाडि़यों में अकेले अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा है। विवियन यहीं नहीं रूके और उन्‍होंने तो यहां तक कह डाला कि सचिन के संन्‍यास के बाद विराट ही टीम इंडिया की रीढ़ होंगे।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांतचित रवैये के समर्थक रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम को नियमित रूप से विदेशों में भी जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (हाल की टेस्ट सीरीज में) उनकी वापसी शानदार रही। लेकिन मेरे हिसाब से हर जगह जीतना महत्वपूर्ण है। आपक अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिये घरेलू सीरीज का इंतजार नहीं कर सकते।’