कृष्णन ससिकिरन के चलते भारतीय पुरुष टीम विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के छठे दौर में तुर्की के खिलाफ 2-2 से बाजी ड्रॉ करने में कामयाब रही, हालांकि महिला टीम को रूस के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के दौरान अधिकांश समय पुरुष टीम हावी रही, लेकिन नतीजा एक तरह से तुर्की के पक्ष में रहा। भारत की ओर से ग्रैंडमास्टर बी अधिबान अपनी लय से चूके और उन्हें यिलमाज मुस्तफा से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, विदित गुजराती ने सोलक ड्ऱेगन के साथ और परिमार्जन नेगी ने मुहम्मद बातुहान के साथ ड्रॉ खेला। रोमांचक मुकाबले में ससिकिरन ने कान इमरे को हराया। तुर्की के खिलाफ ड्रॉ के चलते भारत की पोडियम पर आने की उम्मीदें धुंधली हुई हैं। अब उसे अगले दौर में यूक्रेन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पुरुष टीम को अंतिम दो मैच रूस और नार्वे के खिलाफ खेलने हैं। रूस की पुरुष टीम 11 अंकों के साथ शीर्ष पर और चीन दस अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत के कुल सात अंक हैं।
टूर्नामेंट में महिला टीम की उम्मीदों को भी झटका लगा है। पद्मिनी राउत और एस विजयलक्ष्मी अपनी-अपनी बाजी हार गईं, जबकि द्रोणावल्ली हरिका और ईशा करवदे ने ड्रॉ खेला। रूस और यूक्रेन की महिला टीमें दस-दस अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि भारत चौथे नंबर पर है।