ट्राई सीरीज़ में लगातार दो मैचों में शिकस्त के बाद टीम इंडिया फाइनल से पहले बाहर होने की कगार पर है। आज करो या मरो के मुकाबले में भारत का वेस्टइंडीज़ से मुकाबला होगा। 10 दिन पहले चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सामने साख बचाने की चुनौती भी है।जमैका में लगातार दो शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया का कारवां पहुंच चुका त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन… वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया

ट्राई सीरीज़ में लगातार दो मैचों में शिकस्त के बाद टीम इंडिया फाइनल से पहले बाहर होने की कगार पर है। आज करो या मरो के मुकाबले में भारत का वेस्टइंडीज़ से मुकाबला होगा। 10 दिन पहले चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सामने साख बचाने की चुनौती भी है।जमैका में लगातार दो शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया का कारवां पहुंच चुका त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर जहां पर युवा टीम का इंतज़ार कर रहा है करो या मरो का टेस्ट यानि जीत ज़िंदा रखेगी। फाइनल में पहुंचने की उम्मीद और हार लगा देगी ट्राई सीरीज़ मे ब्लू ब्रिगेड के सफ़र पर ब्रेक।शुक्रवार को टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज़ से होगा। ये मुकाबला त्रिनिदाद में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत को पहले मुकाबले में 1 विकेट से मात दी थी।   लंका के खिलाफ 161 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की कोशिश वापसी की है। हैरानी वाली बात ये है कि चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 10 दिन के अंदर भारतीय टीम तीनों डिपार्टमेंट में फिसड्डी नज़र आ रही है। ज़रूरत है अब टीम को निराशा से बाहर निकलने कर जीत की ज्वाला जलाने की।कैसे पहुंचेंगे फाइनल में ?प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो वेस्टइंडीज़ 2 मैच के बाद 9 अंकों के साथ टॉप पर है तो वहीं लंका के 2 में हैं 5 अंक जबकि भारत का अभी तक नहीं खुला है खाता। भारत को अगर अपने दम पर फाइनल में पहुंचना है तो उसे अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही कम से कम एक मैच टीम इंडिया को बोनस अंक के साथ अपने नाम करना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तब ब्लू ब्रिगेड को श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।भुवी की होगी वापासी !इस अहम मुकाबले में शमी अहमद की जगह भुवनेश्वर की वापसी पक्की नज़र आती है हालांकि रायडू को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलती है या नहीं इस पर सबकी नज़र होगी।त्रिनिदाद में दिखाओ तेवरत्रिनिदाद के मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यहां पर खेले 11 मुकाबलों में टीम इंडिया ने सिर्फ 4 जीते हैं और 7 में शिकस्त मिली है। हालंकि अच्छी बात ये है कि यहां पर खेले पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को मात दी है।धोनी के बिना खेल रही इस युवा टीम के सामने अब चैलेंज है कि विडीज की परिस्थितियों में अपने के ढाल कर फाइनल की रेस में बने रहने की। आगर ऐसा नहीं हुआ तो चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की चमक भी फीकी पड़ जाएगी

By parshv