वॉटसन के बचाव में आए पोंटिंग बोले, शेन बहुत मेहनती

0

इस समय जहां ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट से जुड़े ज्‍यादातर लोग शेन वॉटसन के खिलाफ खड़े हो गए हैं, वहां ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस निलंबित उप-कप्तान का बचाव करते हुए कहा है कि टीम के लिए वॉटसन की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।हालांकि पॉन्टिंग ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उपजे मौजूदा विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की। न ही उन्‍होंने… वॉटसन के बचाव में आए पोंटिंग बोले, शेन बहुत मेहनती

इस समय जहां ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट से जुड़े ज्‍यादातर लोग शेन वॉटसन के खिलाफ खड़े हो गए हैं, वहां ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस निलंबित उप-कप्तान का बचाव करते हुए कहा है कि टीम के लिए वॉटसन की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।हालांकि पॉन्टिंग ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उपजे मौजूदा विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की। न ही उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की मौजूद खराब परफॉर्मेंस के बारे में कुछ कहा। पोंटिंग ने सिर्फ वॉटसन के बारे में बोलते हुए कहा, ‘शेन बाकियों की ही तरह काफी मेहनत करता है, पर उसने यहां गलती की। मैं इसे होमवर्क नहीं कहूंगा, क्योंकि यह होमवर्क नहीं था। उसने कोच का दिया हुआ काम पूरा नहीं किया।’उन्होंने द ऑस्ट्रेलियन से कहा, ‘मैं हमेशा से उसे टीम के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी के रूप में जानता आया हूं। मैने उसके साथ खेलने के हर पल का मजा लिया, उसे और उसकी शख्सियत को समझा और उसके बहुत करीब रहा।वॉटसन को टीम में लाने वाले पोंटिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफार्मेंस मैनेजर पैट होवर्ड के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते कि वॉटसन कभी-कभार टीम मैन हैं।     आगे उन्होंने कहा, ‘पैट पिछले 12 महीने से शेन को जानता है, जबकि माइकल क्लार्क और शेन एक दूसरे को 20 साल से जानते हैं।’बता दें की अनुशासनहीनता के जुर्म में वॉटसन का भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्‍ट मैच से बाहर कर दिया गया। इससे नाराज होकर वॉटसन दौरा बीच में ही छोड़कर ऑस्‍ट्रेलिया लौट आए हैं, जिससे क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया में इस समय काफी उठापटक चल रही है।