पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि केप टाउन के पहले टेस्ट में फ्लाॅप रहे शिखर धवन और रोहित शर्मा को सेंचुरियन के दूसरे टेस्ट में नहीं रखा जाना चाहिए लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि इन दोनों बल्लेबाजों को सेंचुरियन टेस्ट से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए।

सहवाग ने एक चैनल के साथ बातचीत में शिखर और रोहित का बचाव करते हुए कहा कि ये बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं और इन्हें दूसरे टेस्ट के अंतिम एकादश में बने रहना चाहिए। सहवाग ने कहा कि सेंचुरियन में भारत की जीत के लिए शिखर-रोहित और कप्तान विराट कोहली बेहद अहम होंगे क्योंकि ये तेजी से रन बनाना जानते हैं।

स्टेट ड्राइव का सहारा लें बल्लेबाज
पूर्व ओपनर ने सलाह दी कि दूसरे टेस्ट में भारत सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरे। उन्होंने कहा कि अजिंक्या रहाणे को सेंचुरियन में सातवें बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जाना चाहिए। अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज ने केप टाउन में संघर्ष करने वाले भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मंत्र देते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को कट, बल्कि और स्टेट ड्राइव का सहारा लेना चाहिए। शार्ट गेंदों को को बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका में बोल्ड होने का चांस बहुत कम है और बल्लेबाजों को स्टंप के बाहर जाती गेंदों के साथ छेडख़ानी नहीं करनी चाहिए।