ऑट्रेलिया टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन शेन वॉटसन पापा बन गए हैं, उनकी पत्नी ली फर्लाग ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस खुशी के बाद यकीनन वॉटसन टीम से बाहर होने के दुख और परेशानी से निजाद मिली होगी।बता दें कि शेन वॉटसन को जेम्स पैटिसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा के साथ अनुशासन उल्लंघन के आरोप में मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच स…
ऑट्रेलिया टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन शेन वॉटसन पापा बन गए हैं, उनकी पत्नी ली फर्लाग ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस खुशी के बाद यकीनन वॉटसन टीम से बाहर होने के दुख और परेशानी से निजाद मिली होगी।बता दें कि शेन वॉटसन को जेम्स पैटिसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा के साथ अनुशासन उल्लंघन के आरोप में मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। इससे वॉटसन बहुत आहत हुआ और उन्होंने दौरे को बीच में ही छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया, वह सोमवार को सिडनी पहुंच भी गए।सिडनी पहुंचने के बाद वॉटसन ने कहा, ‘मैंने अभी तक आगे के बारे में कुछ नहीं सोचा है। अभी कुछ समय मैं अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं, फैमिली से बातचीत करने के बाद ही मैं कोई निर्णय लूंगा।’वॉटसन सिडनी में काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज भी यही बयां कर रही थी कि वह बेहद परेशान हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि अब वॉटसन टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे हैं।गुरुवार को वॉटसन की पत्नी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के मुताबिक जॉनसन की पत्नी ली फर्लाग ने गुरुवार की सुबह सिडनी के एक हॉस्पिटल में एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों ठीक हैं और इसके बाद वॉटसन काफी खुश हैं।