श्रीनिवासन ने किया इस्‍तीफा देने से इंकार

0

फिक्सिंग मामले में दामाद मयप्पन के जेल जाने के बाद अब मयप्पन के ससुर और बीसीसीआई के सरवे-सरवा एन श्रीनिवासन के तेवर नहीं बदल रहे हैं, वो अब भी अड़े हैं अपनी ज़िद पर। सिर्फ़ इतना ही नहीं श्रीनिवासन ने तो धमकी भरे अंदाज़ में कर दिया है इस्तीफ़ा देने से इंकार।लेकिन अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि दामाद पर लगे दाग से क्रिकेट के सबसे ताकतवर ससुर अपना… श्रीनिवासन ने किया इस्‍तीफा देने से इंकार

फिक्सिंग मामले में दामाद मयप्पन के जेल जाने के बाद अब मयप्पन के ससुर और बीसीसीआई के सरवे-सरवा एन श्रीनिवासन के तेवर नहीं बदल रहे हैं, वो अब भी अड़े हैं अपनी ज़िद पर। सिर्फ़ इतना ही नहीं श्रीनिवासन ने तो धमकी भरे अंदाज़ में कर दिया है इस्तीफ़ा देने से इंकार।लेकिन अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि दामाद पर लगे दाग से क्रिकेट के सबसे ताकतवर ससुर अपना दामन कब तक अलग रख पाते हैं। दमाद सट्टेबाज़ी के आरोपों में अंदर है और लाखों विवाद में आईपीएल, लेकिन बीसीसीआई चीफ को लगता है कि अभी वो नौबत नहीं आई कि उनको अपना पद छोड़ना पड़े। लाख सवालों में घिरे श्रीनिवासन मुंबई पहुंचे तो लगा कि अब उनका जाना तय है, लेकिन अपने अखड़ू रव्वैये के लिए मशहूर श्रीनिवासन कुर्सी पर चिपके रहने की ज़िद्द पर अड़े हैं।पुलिस के सामने श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपरकिंग के टीम प्रिसिंपल मयप्पन इस बात को कबूल चुके हैं उन्होंने कि सट्टेबाज़ी। जाहिर है टीम के मालिक का सट्टेबाज़ी का इकबाल ए गुनाह आईपीएल की साख को तार-तार करने के लिए काफी था। उसके उपर पुणे की टीम का आईपीएल से किनारा करने की वजह भी श्रीनिवासन रहे। भले श्रीनिवासन अभी कुर्सी मोह त्यागने के मूड़ में नहीं हों, लेकिन दबाव उन पर अभी भी बहुत ज्यादा है दबाव।दुनिया मांग रही है बीसीसीआई चीफ़ से इस्तीफ़ा, लेकिन श्रीनिवासन हैं कि टस से मस नहीं हो रहे। दरअसल श्रीनिवासन अगर जिद्द पर अड़े हैं तो इसी वजह ये है कि बीसीसीआई मे नहीं है कोई दूसरा पावर सेंटर। बोर्ड का अध्यक्ष है बेहद पावलरफुल उसको चुनौती देना वाला बीसीसीआई के सेटअप में कोई नहीं।  यानि श्रीनिवासन जाएंगे या नहीं ये सिर्फ उन्ही पर निर्भर करता है, लेकिन इस बीच ख़बर ये भी है कि रविवार को आईपीएल फ़ाइनल से पहले बीसीसीआई के हूकमरानों ने कोलकाता में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। जहां बोर्ड से सभी बडे अधिकरारी रहेंगे मौजूद और तब मनाया जा सकता है श्रीनिवासन को पद छोड़ने के लिए। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि डीवी सुब्बाराव ले सकते हैं ज़िद्दी श्रीनिवासन की जगह।यानि श्रीनिवासन का जाना तय है। वैसे भई इतने विवादों के बाद बकरे की मां कर तक खैर मनाएगी…।