नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद अब केरल क्रिकेट संघ के सचिव टीसी मैथ्यू ने बीसीसीआई से एस श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। मैथ्यू ने बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिन अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर बैन हटाने का मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोर्ट ने जब श्रीसंत पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए हैं, तो ऎसी सूरत में बीसीसीआई को भी उन पर लगे बैन को हटा लेना चाहिए। अगर संघ की गुजारिश को बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने मान लिया, तो श्रीसंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी संभव हो सकेगी।
खबरों के मुताबिक मुंबई क्रिकेट संघ ने भी अंकित चव्हाण पर से बैन हटाने की मांग की है। दूसरी तरफ सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि बैन नहीं हटेगा। ठाकुर ने कहा, कोर्ट ने जिन तीन खिलाडियों को बरी कर दिया है, हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन तीनों खिलाडयों पर बीसीसआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है, जो जारी रहेगी।