सचिन को अब जबरन दिलाया जाएगा संन्यास!

0

मुंबई।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को अब जबरन संन्यास दिलाए जाने की तैयारी है! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया के इस महानतम बल्लेबाज को नवंबर में 200वें टेस्ट के बाद साफ-साफ संन्यास लेने के लिए कह देगा। यह फैसला कर लिया गया है। सचिन को यह संदेश कौन देगा, यह भी तय हो चुका है। सचिन को यह बात किसी सिलेक्टर से नहीं बल्कि बोर्ड के सीनियर मेंबर से कहलवाई जाएगी। बीसीसीआई मान चुकी है कि सचिन का सुनहरा दौर अब गुजर चुका है और अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।

बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों ने ‘मुंबई मिरर’ को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक सचिन को इस बारे में कोई इशारा न करने वाले बोर्ड के अधिकारी अब नए टैलंट को मौका देने के लिए सचिन को संन्यास लेने के लिए कह देंगे। बोर्ड के सदस्यों को मानना है कि जब तक सचिन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, कोई भी चयन समिति उन्हें ड्रॉप करने की हिम्मत नहीं जुटाएगी। सचिन को यह बेहद कठोर फैसला बोर्ड का कौन सा अधिकारी जाकर बताएगा, उसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह तय है कि सचिन को यह मेसेज कोई सिलेक्टर नहीं, बल्कि बोर्ड का कोई सीनियर अधिकारी ही देने वाला है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सचिन का कद इतना बड़ा है कि सभी सिलेक्टर्स को भी मिला दें तो वे उनके 200 टेस्ट मैचों और 33 हजार इंटरनैशनल रनों के रेकॉर्ड के आसपास भी नहीं ठहरते हैं। यही वजह है कि कोई सिलेक्टर सचिन को यह संदेश नहीं देगा। बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कॉमेंट से इनकार कर दिया

माना जा रहा कि सचिन को संन्यास के लिए कह देने का यह कठिन फैसला चेन्नै में हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में लिया गया। बोर्ड के सदस्यों का मानना था कि अप्रैल में 40 के हो चुके सचिन अब टीम के लिए उसने उपयोगी नहीं रह गए गए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही खेली गई सीरीज में भी सचिन के फ्लॉप रहने से बोर्ड मान चुका है कि सचिन अब अपना सर्वश्रेष्ठ दौर पीछे छोड़ चुके हैं।

पिछले 22 टेस्ट मैचों में सचिन के बल्ले से कोई सेंचुरी नहीं निकली है। पिछले 12 टेस्ट मैचों में वह दो हाफ सेंचुरी ही लगा पाए हैं। विदेशी धरती पर भी सचिन पिछले कुछ अरसे से फ्लॉप रहे हैं। सचिन ने विदेश में आखिरी टेस्ट सेंचुरी केपटाउन में 2011 में लगाई थी। विदेशी धरती पर पिछले आठ टेस्ट मैचों में उन्होंने 35 के औसत से 560 रन बनाए हैं।

बोर्ड के एक अधिकारी ने ‘मुंबई मिरर’ को बताया कि सचिन के 200वें टेस्ट के रेकॉर्ड को देखते हुए ही नवंबर में वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज का इंतजाम किया गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि सचिन का 200वां टेस्ट मैच मुंबई में रखा जाएगा।