नई दिल्ली: हर युवा क्रिकेटर की तरह आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल भी सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक हैं और नहीं चाहते कि यह महान बल्लेबाज खेल को अलविदा कहे.

मुंबई इंडियंस के लिये खेल रहे कूल्टर नाइल ने कहा कि सचिन युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने को हमेशा तत्पर रहते हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरों की हौसलाअफजाई को तत्पर रहते हैं. उनके पास प्रतिभा का भंडार है और पूछने पर हमेशा सलाह देते हैं कि मुझे कहां गेंद फेंकनी चाहिये और बल्लेबाज की उस पर क्या प्रतिक्रिया होगी.’’ 

कूल्टर नाइल ने सीएलटी20 डाट काम से कहा ,‘‘नेट पर सचिन को गेंदबाजी में हमेशा डर लगता है क्योकि वे गेंद को बुरी तरह पीटते हैं. मैने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं सोचा था और यह सब सपने जैसा लगता है.’’ 

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से पहले उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.

उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर है . यहां के हालात में खेलने का अच्छा अनुभव मिल रहा है. उन भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है जो वनडे श्रृंखला में भी होंगे. यह अनुभव काफी काम आयेगा.’’

By parshv