अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने कहा कि दुनिया के किसी भी व्यक्ति को सचिन तेंदुलकर को संन्यास लेने की सलाह देने का हक नहीं है और यदि यह स्टार भारतीय बल्लेबाज चाहे तो 50 साल की उम्र तक खेल सकता है।दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़े रिचर्डस ने कहा, मैं सचिन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने बल्लेबाजी को नयी उंचाई… सचिन चाहे तो 50 वर्ष तक खेल सकता है: रिचर्डस

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने कहा कि दुनिया के किसी भी व्यक्ति को सचिन तेंदुलकर को संन्यास लेने की सलाह देने का हक नहीं है और यदि यह स्टार भारतीय बल्लेबाज चाहे तो 50 साल की उम्र तक खेल सकता है।दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़े रिचर्डस ने कहा, मैं सचिन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने बल्लेबाजी को नयी उंचाईयों तक पहुंचाया है। मैं उन्हें यह सुझाव देने वाला कौन होता हूं कि उन्हें टी20 में खेलना चाहिए या नहीं।रिचर्डस से पूछा गया था कि तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग वर्तमान आईपीएल में सफल नहीं रहे हैं तो उन्हैं या क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलना चाहिए या नहीं।उन्होंने कहा, तेंदुलकर आज की क्रिकेट का नायक है और मुझे लगता है कि यदि वह 50 साल तक भी खेलना चाहे तो किसी को यह हक नहीं है कि वह उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे। तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी को यह पूरा अधिकार होना चाहिए कि वह खुद ही संन्यास लेने का फैसला करें। यह पूरी तरह से उनका फैसला होना चाहिए।रिचर्डस के डेयरडेविल्स से जुड़ने के बाद उन्हीं की तरह विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तूफानी पारी खेली। इसके बाद सहवाग ने कहा था कि इस कैरेबियाई महान बल्लेबाज ने उन्हें झांसा देने की सलाह दी थी।इस बारे में पूछे जाने पर रिचर्डस ने हमवतन क्रिस गेल का उदाहरण दिया जो शुरू में सहज शुरूआत करने के बाद गेंदबाजों को झांसे में रखते हैं और फिर अचानक ही आक्रामक हो जाते हैं।

By parshv